Type Here to Get Search Results !

कोरोनावायरस (Coronavirus) क्या है ? जाने कोरोनावायरस की पूरी कहानी

0
कोरोनावायरस (Coronavirus) क्या है ? जाने कोरोनावायरस की पूरी कहानी

नमस्कार दोस्तों दुनिया भर में फैल रहे कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से अब तक 320922 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9195 लोगों की मौत कोरोनावायरस के चलते हो गई है तो क्या यह सही में इतना खतरनाक है और क्या आपको इससे डरने की आवश्यकता है या फिर यह मीडिया इन सब चीजों को बढ़ा चढ़ा कर दिखा रहा है जिससे कि डर फैला रहे आज की पोस्ट में हम इसी के बारे में जानेंगे कि आखिर कोरोनावायरस है क्या ?

पहली चीज तो यह समझ नहीं है आपको कि दोस्तों कोरोनावायरस (Coronavirus) कोई एक वायरस नहीं है यह जो नाम दिया गया है कोरोनावायरस यह एक परिवारिक नाम है एक रुचिकर तथ्य बताऊं आपको मैं आपको जो सर्दियों में सामान्य खांसी जुखाम होता है वह भी एक प्रकार का कोरोनावायरस ही है 2002 और 2003 में एक SARS वायरस फैला था अगर आपको याद हो तो वह भी एक प्रकार का कोरोनावायरस था और अभी जो लोगों को संक्रमित करने लग रहा है यह एक नए प्रकार का कोरोनावायरस है जो कि चाइना में एक जगह है वुहान वहां पर यह पाया गया था और जो यह नए प्रजाति का वायरस पाया गया है इसका नाम इन्होंने रखा है n-cov 19 ज्यादातर वायरस का मुख्य स्रोत जानवर ही होता है उनसे ही इस प्रकार का वारिस बनता है और फिर वह मानव से दूसरे मानव में फैलता रहता है जैसे की SARS के स्रोत में मुख्य जीव था एक चमगादड़ जिसकी वजह से वह बना था लेकिन अब जो नया कोरोनावायरस (Coronavirus) फैला है इसका अभी तक पुख्ता कोई स्रोत नहीं मिला है कि किस वजह से यह फैला है कुछ वैज्ञानिकों ने यह अनुमान लगाया है कि इसका मुख्य स्रोत सांप हो सकते हैं लेकिन कुछ वैज्ञानिकों का यह भी मानना है की चमगादड़ की प्रजाति से भी बना हुआ हो सकता है

कोरोना वायरस (Coronavirus) के लक्ष्ण (SYMPTOMS)

इन सभी वायरस के लक्षण लगभग सभी के एक जैसे ही होते हैं जैसे की खांसी होना सर दर्द होना जुखाम बुखार ठंड लगना गला खराब होना दोस्तों यही सब लक्षण आपको नॉर्मल को बीमारी होती है उसमें भी यही सेम लक्षण होते हैं और यही एक जैसे लक्षण इस वायरस के हैं लेकिन इन सब में उलझन यह है कि आपको यह जानने में बहुत ज्यादा उस दिन हो गए कि आपको कब नॉर्मल बीमारी है और कब आपको क्रोना वायरस हो गया है इन्हें लक्षणों की वजह से लोग अक्सर धोखा खा जाते हैं वह सोचते हैं कि यह तो बस एक सामान्य बीमारी है जबकि अगर आगे जाकर इसका समाधान न किया जाए तो यह एक बहुत बड़ा कारण बन सकता है जिससे कि कोरोनावायरस कहते हैं |

डॉक्टरों को कोरोनावायरस को पहचानने के लिए बहुत प्रकार की जांच करनी होती है जिससे कि उन्हें पता चलता है कि इसको सामान्य बीमारी ना होकर कोरोनावायरस है अगर आपको यह नया वाला कोरोनावायरस हो गया है तो आपको 11 दिन लग सकते हैं इसके लक्षण को पहचानने में यह वायरस कितना खतरनाक है और यह कितना जानलेवा है इस सब को जानने के लिये आप कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों के आंकड़े देख सकते हैं और समझ सकते हैं कि दिन-प्रतिदिन यह वायरस कितनी तेजी के साथ फैल रहा है और कितने लोगों की मौत किस से हो चुकी है और यह आंकड़ा धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है जिसको कि सरकार चाह कर भी कंट्रोल नहीं कर पा रही है इसमें सभी प्रकार के डॉक्टर वैज्ञानिक सभी ने अपने अपने मुख्य भूमिका निभा रखी है लेकिन तब भी जाकर इस को काबू में नहीं किया जा पा रहा है तो आप इन सब से अनुमान लगा सकते हैं कि यह कितना खतरनाक वायरस है अगर यह एक व्यक्ति को हो गया तो निश्चित है कि यह उस से दूसरे लोगों में भी होगा |

अगर हम बात करें इस वायरस को रोकने के लिए बनाई जाने वाली दवाई के बारे में तो देश विदेश के सभी डॉक्टरों का मानना यह है कि इसकी दवाई को बनने में लगभग 1 साल से ज्यादा का समय लगेगा तब तक आप यह समझ सकते हैं कि यह वायरस कितने लोगों की जान ले चुका होगा तो जितना हो सके आपको इस वायरस से बचना है यदि आप बाहर जाते हैं या फिर कोई भी कारणवश किसी भी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आते हैं जिसको कि आप जानते नहीं हैं तो आपको यह कोरोनावायरस हो सकता है क्योंकि आप नहीं जानते हैं कि सामने वाला व्यक्ति कहां-कहां जाकर आ रहा है इसलिए बेहतर यही होगा कि आप जितनी दूरियां हो सके उससे बनाकर रखें जिससे कि आपको और आपके परिवार को किसी भी प्रकार के वायरस का खतरा न हो क्योंकि अभी तक इसकी वैक्सीन भी नहीं बनी है यह बात आपको दिल और दिमाग में अच्छे से समझ लेना है |

दोस्तों इस वायरस की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें 98% चांस है कि आप जल्दी से स्वस्थ हो जाएंगे लेकिन जो लोग मारे गए हैं उनकी शारीरिक क्षमता पहले से ही कमजोर थी या फिर लोगों से लड़ने की उनकी शारीरिक ताकत बहुत कम थी जिसकी वजह से उन पर यह कोरोनावायरस हावी हो चुका था और उनकी शारीरिक क्षमता अधिक में होने के कारण धीरे-धीरे उनके शरीर को इस वायरस ने खोखला कर दिया जिसकी वजह से उन सभी लोगों की मौत हो गई जिनकी की शारीरिक क्षमता बहुत अधिक कम थी इसलिए दोस्तों आप सभी को केवल पौष्टिक आहार का ही सेवन करना है जिससे कि आपकी इम्यून सिस्टम की छमता दी को यानी कि शारीरिक क्षमता अधिक हो और आप के ऊपर इस वायरस का असर न हो |

इसलिए दोस्तों आपको यह है ध्यान रखना है कि अगर आप कहीं भी बाहर जाते हैं तो अपने चेहरे पर मास्क लगाकर रखें किसी भी दूसरे व्यक्ति जिसको आप जानते नहीं है उसके संपर्क में नहीं आए और बार-बार अपने हाथ को सैनिटाइजर से धोते रहें जिससे कि अगर आपके ऊपर किसी भी प्रकार का वायरस या फिर कोई और चीजों के होने का खतरा रहता है वह न हो आपको बेवजह घर से बाहर नहीं निकलना है और ना ही आपको ज्यादातर न्यूज़ देखनी है बस दिन में कुछ समय के लिए आप न्यूज़ देख सकते हैं क्योंकि आजकल न्यूज़ में केवल लोगों को भड़काऊ खबरें ही दिखाई जा रही है और उन्हें दिखाकर लोगों के अंदर एक प्रकार का खौफ पैदा किया जा रहा है और उन्हें लगातार ड्राई जा रहा है तो इसलिए अच्छा यही होगा कि आप खबरों को जितना हो सके उतना कम देखें और ना ही उनको अपने दिल पर ले क्योंकि मीडिया आजकल सब टीआरपी के लिए करते हैं उन्हें कुछ फर्क नहीं पड़ता कि लोगों के दिल और दिमाग पर उनकी खबरों का क्या असर पड़ेगा |


Thank You

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ