Type Here to Get Search Results !

ऐसी 6 जगह जहां रात नहीं होती है ? - Amazing Hindi Facts

0
ऐसी 6 जगह जहां रात नहीं होती है  - Amazing Hindi Facts

Interesting Hindi Facts: दोस्तों आज तक हम सभी ने यही पढ़ा है और जाना है कि 12 घंटों का दिन और 12 घंटों की रात होती है और इसी के अनुसार ही हम अपना जीवन भी व्यवस्थित कर चुके हैं लेकिन दोस्तों दुनिया में ज्यादातर ऐसी जगह भी है जहां पर ज्यादातर सूरज डूबता ही नहीं है और इसी वजह से लगातार कई कई दिनों तक लोगों को सूर्य की रोशनी में ही रहना पड़ता है। हालांकि यह बात हमारे लिए थोड़ी सी अजीब लगती है लेकिन यह विज्ञान या फिर प्रकृति का ही करिश्मा है और आज की इस पोस्ट में भी हम 6 ऐसी जगह के बारे में बात करेंगे जहां पर सूर्यास्त बहुत ही कम होता है.

तो दोस्तों सबसे पहली लिस्ट में जो देश आता है वह है नॉर्वे. दरअसल 55 लाख की आबादी वाला यह देश खासकर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है और अक्सर हम किताबों में भी पढ़ा करते हैं कि नॉर्वे ही वह देश है जहां पर सूर्यास्त नहीं होता है और इस देश में मई के अंत से लेकर के जुलाई के अंत तक लगातार 76 दिनों के लिए सूर्य लगभग 20 घंटों तक नहीं डूबता है और काफी ऊंचाई पर यह देश बसने की वजह से यहां दिन के उजाले में यहां मौसम में भी काफी बदलाव देखने को मिलते हैं.

इसके अलावा कनाडा देश का नाम भी आपने जरूर सुना होगा। नॉर्थ अमेरिका में बसने वाले इस देश को दूसरा हिंदुस्तान भी कहा जाता है और यह देश वैसे तो पूरे साल ही बर्फ से ढका रहता है लेकिन यह बात काफी कम लोगों को पता होगी कि कनाडा के इनोवित जैसे टाउन नॉर्थवेस्टर्न एरियाज में गर्मी के दिनों में 50 दिनों तक सूर्यास्त होता ही नहीं है और यहां पर रहने वाले लोगों को इन दिनों में सूर्य की किरणों का सामना करना पड़ता है.

कुछ इसी तरह से ही सूर्यास्त ना होने वाले देशों में तीसरे नंबर पर आता है आइसलैंड और जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि यूरोप का यह देश आईस याने की बर्फ से ढकी रहती है और इस देश की सुंदरता की तारीफ पूरी दुनिया में कि जाती हैं। दरअसल आइसलैंड यूरोप का दूसरा सबसे बड़ा महाद्वीप है और यहां मई की शुरुआत से लेकर जुलाई के अंत तक कभी भी अंधेरा देखने को नहीं मिलता है और दोस्तों विज्ञान के अनुसार यहां पर ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सूरज हमेशा होरिजेंटल लाइन के ऊपर रहता है और इसी दिशा में यह आगे बढ़ता रहता है.

और दोस्तों कुछ इसी तरह से ही चौथे नंबर पर जो जगह आता है वह हैं अलास्का। दरअसल अलास्का फिलहाल संयुक्त राज्य अमेरिका का एक स्टेट है जिसे कि अभी भी पूर्ण रूप से आजादी नहीं मिली हुई है और इस जगह पर भी मई के अंत से लेकर के जुलाई के अंत तक सूर्यास्त नहीं होता है और रही बात अगर गर्मियों की तो इस मौसम में भी यहां पर 11:30 ही सूर्यास्त हो जाता है और आम तौर पर यहां का तापमान - 30 से 40 डिग्री चला जाता है.

पांच नंबर पर जो देश है वह है स्वीडन। दरअसल स्वीडन के अंदर हजारों द्वीप, झीले और उची उची बर्फ से घिरे हुए पहाड़ और घने जंगल देखने को मिलते हैं और इसी वजह से यह देश सुंदरता का प्रतीक भी है और दोस्तों स्वीडन में आपको मैई की शुरुआत से लेकर अगस्त के अंत तक सूर्य की रोशनी आधी रात तक देखने को मिल जाएगी और सुबह 4:00 बजे ही दिन निकल आता है.

इस लिस्ट में जो देश सबसे अंतिम यानी कि छठे नंबर पर है वह है फिनलैंड। दोस्तों यह प्राकृतिक सुंदरता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है ही लेकिन साथ ही साथ इस देश के अंदर सबसे ज्यादा कांच की चीजें भी बनाई जाती है और यूरोप के इस देश के अंदर भी कई जगहों पर गर्मियों के दौरान सूर्य 73 दिनों के लिए डूबता ही नहीं है और बात की जाए अगर सर्दियों कि तो इस मौसम में कुल मिलाकर 51 दिनों तक सिर्फ रात ही रहता है मतलब 73 दिनों तक पूरा दिन और 51 दिनों तक रात का घना अंधेरा। दोस्तो आप इन सभी बातों से अंदाजा लगा ही लीजिए इन जगहों पर अपने समय को सेट करना कितना कठिन होता होगा हालांकि आज की इस पोस्ट में इतना ही था लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि यह दिलचस्प जानकारियां आपको जरूर ही पसंद आई होगी।आपका बहुमूल्य समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ