Type Here to Get Search Results !

मोटू पतलू से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें पढ़िए - Motu Patlu in Real Life

0
मोटू पतलू से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें पढ़िए - Motu Patlu in Real Life

Motu Patlu Facts in Hindi अपने मोटू पतलू तो बहुत देखा होगा और आपने motu patlu ki kahani भी जरूर सुनी होंगी लेकिन क्या आपको पता है मोटू पतलू असली जीवन में भी थी और क्या आपने सोचा है इंस्पेक्टर चिंगम जब कभी भी आसमान में फायर करते थे तो इतने सारे नारियल कहां से गिरते थे ?

एक बार जॉन द डॉन ने इसी इंस्पेक्टर की गन चुराई और ऊपर फायर किया लेकिन ऊपर से नारियल की जगह कुछ और गिरा आखिर क्या गिरा ? मोटू पतलू शो को किसने बनाया, कब बनाया ऐसे कई और भी इंटरेस्टिंग सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं तो चलिए हम आपको मोटू पतलू से जुड़े कुछ facts बता दे।

ORIGIN OF MOTU PATLU

साल 1969 में इंडिया में एक साप्ताहिक पत्रिका चलन में आई जिसका नाम था लोटपोट. Lotpot पत्रिका के कुछ किरदार थे जिनमें Motu Patlu और Chacha Choudhary जो कि अपने टाइम के बहुत प्रसिद्ध किरदार हुआ करते थे तो लोटपोट के मोटू पतलू को लेकर COSMOS Maya नाम की एक भारतीय स्टूडियो ने एक kids show बनाया जिसका नाम उन्होंने मोटू पतलू ही रख दिया और मोटू पतलू के एनीमेटेड सीरीज की हर एक एपिसोड के लिखने का काम Neeraj Vikram ने किया है।

इसका पहला एपिसोड था जॉन बनेगा डॉन. 16 Oct, 2012 को पहली बार मोटू पतलू को निकलोडियन इंडिया पर दिखाया गया जिसके बाद मोटू पतलू ने इंडिया में बच्चों के दिलों में एक बहुत बड़ी जगह बना ली. सच में यार इसका 3D एनिमेशन मुझे भी बड़ा पसंद आया।

Plot Of The Show

मोटू पतलू फुरफुरी नगर में रहते हैं जब भी फुरफुरी नगर पर कोई संकट मंडराता है तो उसे बचाने के लिए मोटू पतलू हमेशा तैयार रहते हैं. मोटू को समोसा खाने के बाद ताकत मिल जाती है जिससे वह सभी दुश्मनों के छक्के छुड़ा देता है मोटू पतलू के हर एक किरदार में भारतीय तड़का लगा हुआ है तो चलिए अब जानते हैं इस शो के थोड़े मिर्च और मसालों के बारे में

Characters of The Show

Motu: मोटू एक 40 साल का एक मोटा आदमी है जिसे समोसा बहुत पसंद है मोटू का वजन 80 किलो है इसकी हाइट 5 फुट 3 इंच है। Motu Patlu In Alien World में दिखाया गया है जब मोटू 5 साल का था तब उसे अपने पिता से अलग होना पड़ा।

Patlu: पतलू 39 साल का पतला आदमी है जिसे चाय पसंद है पतलू का वजन 56 किलो है और पतलू की हाइट 5 फुट 8 इंच है। लोटपोट पत्रकारिता में मोटू पतलू को भाई दिखाया गया है लेकिन टीवी शो के अंदर इसे दोस्त दिखाया गया है।

Dr.Jhatka: डॉक्टर झटका 45 साल का एक वैज्ञानिक है जो कि नए-नए आविष्कार करता रहता है डॉक्टर झटका को शुरुआत के एपिसोड में एक दांतो का डॉक्टर दिखाया गया था लेकिन इसे बाद में बदलकर वैज्ञानिक कर दिया गया था।

Jon: इस कार्टून सीरीज में जॉन की एक दुश्मन है जिसकी उम्र 40 साल है और उसका काम है चोरी करना और मोटू पतलू को परेशान करना जॉन के भाई का नाम सोन है आपको बता दें जॉन के दो चेले भी हैं नंबर 1 और नंबर 2.

एक मजेदार किस्सा सुनो - Fun Facts
चिंगम की गन एपिसोड में जॉन ने चिंगम की गन चोरी कर ली थी और हवा में फायर किया था लेकिन इस बार ऊपर से नारियल गिरने के बजाय टमाटर गिरे.

Chingum: सिंघम एक पुलिस अधिकारी है जिसकी उम्र 30 साल है और यह एक South Indian है जिस का पसंदीदा खाना इडली, डोसा, सांभर और नारियल की चटनी है। आपको यह तो पता होगा जब चिंगम हवा में बंदूक चलाता है तो ऊपर से नारियल गिरते हैं तो एक बार चिंगम ने चांद के ऊपर फायर किया तो सोचो क्या गिरा होगा ? आपको बता दें वहां पर भी नारियल ही गिरे अब आप पूछोगे कि भाई ऐसा कैसे होता है तो यार सामान्य सी बात है यह एक कल्पना के ऊपर आधारित कार्टून शो है जिसमें कुछ भी हो सकता है।

इन सभी मिर्च मसालों के अलावा शो में जान डालने वाले किरदार को भी जान लो चाय समोसे की दुकान लगाने वाले चाय वाले भैया हो मोटू का पड़ोसी बॉक्सर चिंगम का पिता और फुरफुरी नगर का कमिश्नर बबल गम, मोटू की बहन मुन्नी और उनका दोस्त घसीटाराम, मोटू का भतीजा छोटू और जॉन का बड़ा भाई जॉनी इत्यादि...

Hindi Voice Artist

मोटू को आवाज देने का काम सौरव चक्रवर्ती ने किया है और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने सिर्फ मोटू को ही अपनी आवाज नहीं दी है बल्कि घसीटाराम, पतलू, जॉन, चिंगम, बॉक्सर बल्कि सभी को आवाज इन्होंने ही दी है। डॉक्टर झटका की हिंदी आवाज ओमी शर्मा की है

Episodes And Movies

16 अक्टूबर 2012 से अब तक मोटू पतलू कार्टून सीरीज के टोटल 4 सीजन और 2000+ एपिसोड बन चुके हैं इसके साथ साथ 23 फिल्में भी रिलीज हो चुकी है जिसमें पहली फिल्म motu patlu in wonderland थी और इनकी लास्ट फिल्म motu patlu in dangrous road trip थी जो कि 25 अक्टूबर 2020 को रिलीज हुई थी।


तो चलिए अब हम आज के मुख्य टॉपिक पर आते हैं क्या वास्तविक में मोटू पतलू थे। सीधे तरीके से बताऊं तो मोटू पतलू सीरीज लोटपोट कार्टून कॉमिक्स का एक किरदार है जिसे की एनिमेशन से बनाया गया है अगर लोटपोट कॉमिक्स के यह दोनों किरदार अमेरिका में प्रसिद्ध एक कॉमेडी डूओ लॉरेल एंड हार्डी को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं। हालांकि मोटू पतलू वास्तविकता में कोई इंसान तो नहीं थे लेकिन वास्तविक लोगों से इंस्पायर्ड जरूरत है। आपको आज की हमारी यह खबर कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ