आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने हद से ज्यादा torture सहा था क्योंकि उसने पूरी दुनिया के सामने आकर यह कह दिया था कि मैं आपको पूरे 6 घंटे देता हूं आप 6 घंटे के अंदर जो मेरे साथ कर सकते हैं वह कर लीजिए यानी कि 6 घंटे के लिए आप मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं | दोस्तों इस लड़की का नाम है Marina Abramovic . मरीना का जन्म 30 नवंबर 1946 को हुआ था उसके अपनेे माता पिता के साथ संबंध अच्छे नहीं थे क्योंकि उसकी मां उसे बहुत मारती थी और वह भी बहुत ही बुरे तरीके से जिसके कारण मरीना के दिमाग पर उसका बहुत बुरा असर पड़ा क्योंकि उसे दिमाग की रुप से बहुत ज्यादा सताया जाता था | इन सब के बाद उसके अंदर एक अलग ही आग ने जन्म दिया क्योंकि आप सभी जानते हैं कि जब इंसान सबसे ज्यादा लग हो जाता है तो वह कुछ नया ही ले कर आता है इसी के साथ जब मरीना बड़ी हुई तो उसने हाय नाइट्स की ट्रेनिंग की, जिसके बाद वह है स्टेज पर परफॉर्मम करने लगी |
मदीना एक जगह पर बहुत ज्यादा समय तक खड़ी रह सकती थी उस समय के दौरान वह ना तो अपने चेहरे पर कोई एक्सप्रेशन देती ना ही कुछ बोलती थी और अपनी आंखों में थोड़ा सा दुख दिखाती थी | मरीना ने अपने जीवन में बहुत सी चुनौतियों का सामना किया है लेकिन आज हम उनकी ऐसी एक यादगार परफॉर्मेंस के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बहुत कम लोग ही जानते हैं जो इटली में की गई थी 1974 में, यह 6 घंटे की एक ऐसी परफॉर्मेंस थी जिसमें कोई भी स्टेज नहीं थी उसके आसपास केवल फोटोग्राफर और लोग जमा थे इसके अलावा वहां पर कोई नहीं था मरीना को करना यह था कि उसको 6 घंटे लगातार एक ही जगह पर स्थिर खड़े रहना था और उसके हाथ में कागज पकड़ा हुआ था जिस पर लिखा हुआ था कि आप 6 घंटे तक मेरे साथ कुछ भी कर सकते हैं और उसकी जिम्मेदार मैं खुद होंगी |
मरीना के सामने एक बहुत बड़ी टेबल रखी हुई थी जिस पर बहुत से टॉर्चर करने वाले सामान जैसे की चाकू कुल्हाड़ी पेचकस इत्यादि समान जिससे कि उनको जख्मी किया जा सके वह सभी सामान उस टेबल पर रखा हुआ था | यहां तक कि वहां पर बंदूक भी रखी हुई थी तो इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि यह कितनी जानलेवा परफॉर्मेंस थी | परफॉर्मेंस के अनुसार इन सब चीजों से ही मरीना को टॉर्चर करना था |
जब एक लड़की पूरी दुनिया को चैलेंज करे कि वह उनके साथ 6 घंटे तक कुछ भी कर सकते हैं तो उसके बाद लोगों ने उसके साथ जो किया अब हम आपको वह बताने जा रहे हैं मरीना ने सभी को यह निर्देश दिया था कि मुझे एक निर्जीव वस्तु समझो और आप मुझे वस्तु समझ कर मेरे साथ कुछ भी कर सकते हो आपके मन के अंदर यह सवाल नहीं होना चाहिए कि मैं एक मन हूं आपको बस यह सोचना है कि मैं एक निर्जीव हूं ना मेरे को दर्द होता है ना मेरी कोई भावना है | समय शुरू हुआ रात के 8:00 बजे से लेकर सुबह 2:00 बजे तक जब मरीना शुरुआत में खड़े हुई तो लोगों मैं बहुत कन्फ्यूजन हुआ लोग उसके इधर-उधर घूमते रहे फिरते रहे और उसे बोल कर चिढ़ाने लगे और सोचने लगे कि कैसे इसे हिलाया जाए ऐसा करते हुए समय बीत रहा था उसके बाद कुछ लड़कियां हैं जिन्होंने उसे उठा उठा कर इधर उधर पटका और बाद में उसे पानी के टब में डुबोकर निकाला लेकिन मरीना के चेहरे पर कोई भी एक्सप्रेशन नहीं था |
उसके बाद लोग उसे टॉर्चर करने वाली टेबल की तरफ बढ़े जहां पर torture करने वाला सारा सामान रखा हुआ था शुरुआत में लोगों ने उसे जंजीरों के साथ एक कुर्सी के ऊपर बांध दिया उसके बाद एक बंदे ने उसके गले पर ब्लड मारा जिससे कि उसका खून बहना शुरू हो गया उसके बाद दूसरे शख्स ने उसके हाथ में बंदूक थमा दी और बोला कि अपने सर के ऊपर से लगा और मरीना ने उसे अपने हाथ से पकड़ कर निशाना अपने सर की तरफ कर लिया और उसके बाद एक और शख्स है जिसने मरीना के कपड़े उतार दिए और अब वह पूरी तरीके से निर्वस्त्र हो चुकी थी इतना सब होने के बाद भी लोगों का मन नहीं भरा तो बाकी लोगों ने उसके शरीर में निकले कांटे लगा दिए | इस तरह यह सब कुछ 6 घंटे तक चलता रहा और अब रात के 2:00 बज चुके थे और परफॉर्मेंस खत्म हो चुकी थी | 6 घंटे तक लोग जो भी उसके साथ कर सकते थे और जो भी वह करना चाहते थे वह सभी उन्होंने किया उसके बाद मरीना ने चलना शुरू किया और वह बारी-बारी से उन सभी लोगों के पास गई जिन्होंने उसे उठा उठाकर पटका था और पानी में डूब आया था और जिन लोगों ने उसके शरीर में नुकीली चीजें चलाई थी वह उन सभी लोगों जिनका कि उसे निर्वस्त्र करने में हाथ था सभी के सामने बारी बारी से गई और उनकी आंखों में आंख मिलाकर देखने लगे अब उनमें से कोई भी उससे आंख नहीं मिला पा रहा था तब मरीना ने कहा कि मैं यह दिखाना चाहती थी जब आप निस्सहाय और कमजोर होते हैं तो कोई भी आपको परेशान करने का मौका नहीं छोड़ता है वह आपको जितना हो सके उतना ज्यादा तड़पायेंगे और इस Performance से वह लोगों को यह दिखाना चाहती थी कि हर मानव के अंदर कितना बड़ा जानवर छुपा हुआ है और कोई भी लोग कभी भी किसी के साथ भी कितना भी बुरा कर सकता है यही सब लोगों के सामने लाना उसकी इच्छा थी जो कि अब पूरी हो गई तो आपका इसके बारे में क्या विचार है हमें कमेंट करके बताएं |
Please do not enter any spam message.